आरबीआई ने रेपो दर घटाई, कम होगी ईएमआई | RBI cuts repo rate, EMIs likely to decrease

2019-09-20 15

आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और कर्ज लेने वालों को बड़ी राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मुख्य नीतिगत दर 0.50 प्रतिशत घटा दी। इसके साथ ही बैंक ने आवास ऋण लेने वालों के लिए मानदंडों में ढील भी दी है। इससे पहले जून में इसे चौथाई फीसद घटाकर 7.25 प्रतिशत किया गया था। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान में भी फिर एक बार संशोधन किया है। इसे 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति के बारे में कहा कि यह जनवरी 2016 में 5.8 प्रतिशत रहेगी। इस घोषणा के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने बेंचमार्क ब्याज दर 0.4 प्रतिशत घटाकर 9.3 प्रतिशत कर दी। आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने कहा कि ब्याज दर नीचे आएगी और कटौती के एक बड़े हिस्से का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।